WC 2019 ENG vs SA: Ben Stokes starred in all departments as England beat S.Africa| वनइंडिया हिंदी

2019-05-30 1,698

Ben Stokes starred in all departments as England began their quest to win the World Cup with a 104-run thrashing of South Africa in the tournament opener at the Oval on Thursday. The all-rounder top-scored with 89 in England’s 311 for eight, held a brilliant catch in the outfield and took two for 12, including the last wicket, as England won with 61 balls left. South Africa were bowled out for 207 runs.

बेन स्टोक्स (89), कप्तान इयोन मॉर्गन (57), जेसन रॉय (54) और जो रूट (51) की शानदार अर्धशतकीय पारी और जोफ्रा आर्चर की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने गुरूवार को उद्घाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से करारी शिकस्त दी। लंदन के द ओवल ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। जबाव में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 207 पर सिमट गई और यह मैच गंवा दी।

#WorldCup2019 #ENGvsSA #BenStokes #BenStokesplayerofthematch